Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ। विकास खंड ऊखीमठ की मधमहेश्वर घाटी के ग्राम पंचायत राऊं लैंस में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के नए भवन की ओपीडी का शुभारंभ विधि-विधान के साथ किया गया। आयुर्वेदिक दिवस एवं नवरात्र के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की बड़ी संख्या मौजूद रही।

इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी ने कहा कि वर्षों से क्षेत्र के लोग इस अस्पताल भवन के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो अब पूरी हो गई है। सड़क मार्ग से जुड़ने के कारण अब मरीजों को अस्पताल आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को भी प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अस्पताल में जो आवश्यक सुविधाएं अभी उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में राऊं लैंस की प्रधान नीमा देवी, उनियाणा से विश्वम्भरी पंवार, रांसी से सोनिया देवी, बुरका से मदन भट्ट, बीडीसी रांसी रेशमा देवी, डॉ. सुमित कुमार, चीफ फार्मासिस्ट भूपेंद्र चौहान, गोविंद तिवारी, पूर्व प्रधान कमलेन्द्र नेगी, वन सरपंच सूरज नेगी, नारायण सिंह नेगी, मकर सिंह नेगी, मंजू देवी, सत्येश्वरी देवी, अनुजा, वंदना, अंजली, गोपाल, सुभाष समेत क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे।