Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ – भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोमवार को एक बार फिर से ऊखीमठ तहसील में केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया है। बता दें कि सोमवार को जिला कमेटी रुद्रप्रयाग द्वारा वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर मोदी सरकार के जनविरोधी बजट के खिलाफ ऊखीमठ तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में पार्टी के राज्य सचिव व मण्डल के सदस्य का0 राजाराम सेमवाल बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान जिला मंत्री का0 बीरेंद्र गोस्वामी के हस्ताक्षरयुक्त 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भारत सरकार को उप जिलाधिकारी ऊखीमठ के माध्यम से भेजा गया।

इस दौरान का0 राजाराम सेमवाल ने कहा कि पार्टी व वामपंथी दल जनविरोधी व गरीब विरोधी केंद्रीय बजट का जोरदार विरोध कर अपनी बात रखना चाहते है। यह बजट सामाजिक न्याय के दावों के खोखलेपन को उजागर करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया केंद्रीय बजट गरीबों को निचोड़कर अमीरों को ओर अमीर बनाता है यह बजट केवल मोदी प्रचार की मशीन है मोदी सरकार द्वारा जनता की मूलभूत और तात्कालिक जरूरतों के प्रति सरकार द्वारा विश्वासघात किया गया है।

इस दौरान जिला मंत्री का0 बीरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि यह बजट बेरोजगारी के गंभीर संकट की पूरी तरफ अनदेखी करता है। मनरेगा की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है किसान व मजदूरों को बजट के कोई राहत नहीं दी गई है उल्टा बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफ0डी0आई0 निवेश का प्रस्ताव किया गया देश के लगभग 200 अरबपतियों को टैक्स में बहुत भारी छूट दी गई है।

इस दौरान धरने में का0 दौलत सिंह रावत, का0 शिवराज लाल, का0 इंद्र लाल, उमेश नौटियाल, वीर सिंह, बसन्त लाल, राजेंद्र सिंह, बलवंत आदि कम्युनिस्ट मौजूद रहे।