
रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ – आज सुबह 3ः20 पर आपदा कन्ट्रोल रुद्रप्रयाग ko सुचना प्राप्त हुई कि काकडा गाड के समीप कोई व्यक्ति सड़क से नीचे गिर रखा है सुचना प्राप्त होते ही डी0डी0आर0एफ टीम तहसील ऊखीमठ व पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। रोप व हाड बोल्ड कि साहयता से उक्त व्यक्ति को सड़क मार्ग तक लाया गया। पुलिस को जांच के बाद पता चला कि व्यक्ति नेपाल मूल का निवासी है।
व्यक्ति का विवरण
भक्ति बहादुर S/0 काली बहादुर उम्र 56
गांव सुरकेट