हल्द्वानी – होली के त्यौहार के बीच एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है. नैनीताल रोड पर दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर मॉर्निंग वॉक कर रहे दो लोगों को कुचल दिया. दो लोगों को कुचलते हुए कार भी पलट गई. इससे चालक की भी मौत हो गई है. कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.पुलिस के मुताबिक नैनीताल रोड सौरभ होटल के पास दिल्ली नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नगर निगम के लोहे के बने कूड़ेदान वाले बॉक्स से जा टकराई. कार आगे की ओर पलट गई. वहीं मॉर्निंग वॉक को जा रहे दो लोगों को कार ने कुचल दिया. जिससे दोनों मॉर्निंग वॉकर की मौत हो गई. इस दौरान कार चालक ने भी दम तोड़ दिया. दुर्घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हादसे की खबर जैसे ही पुलिस को लगी उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि 68 वर्षीय जगजीवन सिंह निवासी सुभाष नगर और पूरनचंद शर्मा 60 वर्षीय निवासी आवास विकास कॉलोनी मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. कार से कुचलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा कार चला रहा मूल रूप से दिल्ली का रहने वाले हाल निवासी काठगोदाम थाना क्षेत्र 25 वर्षीय संयम कुमार पुत्र अशोक कुमार की भी मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक कार लालकुआं से काठगोदाम की ओर जा रही थी इसी दौरान हादसा हुआ है.दुर्घटना के बाद से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. सभी मृतकों के शवों को कब्ज में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि वो हादसा कैसे हुआ इसकी गहनता से जांच कर रही है.
हल्द्वानी में दिल्ली की कार ने मचाया कोहराम, मॉर्निंग वॉक कर रहे 2 बुजुर्गों को रौंदा, चालक की भी मौत, 3 घायल – Haldwani Accident
Related Posts
38वें राष्ट्रीय खोलो की मशाला तेजस्वीनी का रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में किया गया भव्य स्वागत
Spread the love रिपोर्ट शम्भू प्रसाद रूद्रप्रयाग। 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्वनी…
रुद्रप्रयाग पोखरी मोटरमार्ग पर निर्माणधीन पुल के क्रेन की ट्राली टूटने से एक व्यक्ति की हुई मौत, एक ब्यक्ति घायल।
Spread the love रिपोर्ट शम्भू प्रसाद जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिहं रजवार ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 4/01/2025 को समय 8:49 pm को सूचना मिली की रुद्रप्रयाग…