Spread the love

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद

रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक से ग्राम पंचायत किमाणा मे नवज्योति क्रिकेट क्लब किमाणा ऊखीमठ द्वारा ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता GPL का भव्य आयोजन का बुधवार को उद्घाटन किया गया है क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि सरदार

सुखविंदर सिंह, अतिविशिष्ट अतिथि सुरेश चंद्र बलूनी प्रभारी थानाध्यक्ष ऊखीमठ, विशिष्ट अतिथि केदारनाथ सभा के उपाध्यक्ष आचार्य प्रधान पुजारी संतोष त्रिवेदी व ग्राम प्रधान सन्दीप पुष्पवान ने शुभारंभ किया | वहीं किक्रेट मैंच का पहला लीग मैच मधुगंगा किक्रेट कल्ब ऊखीमठ व राजकीय इंटर कालेज मनसूना के बीच खेला गया जिसमें मधुगंगा किक्रेट कल्ब टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी व राजकीय इंटर कालेज मनसूना को पहले बल्लेबाजी करने का न्यूता दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए राजकीय इंटर कालेज मनसूना ने निर्धारित 12 ओवरों में 93 रन 5 विकेट खो कर बनाये व मधुगंगा किक्रेट कल्ब टीम को जीत के लिए निर्धारित 12 ओवरों में 94 का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पिछा करते हुए मधुगंगा किक्रेट कल्ब की ने हार का सामना किया और राजकीय इंटर कालेज मनसूना ने जीत हासिल की और दूसरे दौर में प्रस्थान किया


वहीं ग्राम पंचायत किमाणा मे नवज्योति क्रिकेट क्लब किमाणा ऊखीमठ द्वारा ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता GPL का भव्य आयोजन का बुधवार को उद्घाटन करते समय ग्राम पंचायत किमाणा प्रधान सन्दीप पुष्पवान ने समस्त ग्रामवासी को बहुत बहुत बधाई व‌‌‌ शुभकामनाएं दी वहीं भव्य आयोजन के लिए सभी क्षेत्र के युवाओं के लिए किक्रेट मैंच में रूचि के लिए आमंत्रित किया कहा कि ग्राम पंचायत में ग्रामीण प्रीमियर लीग किक्रेट कल्ब किमाणा द्वारा भव्य आयोजन किया गया है जिसमें प्रवेश शुल्क 3000 रुपए किया वहीं विजेता टीम को 61 हजार व चल वैजयंती ट्राफी का पुरूष्कार दिया जायेगा वहीं उप विजेता टीम को 31 हजार रूपए व चल वैजयंती के ट्राफी दिया जायेगा साथ ही नवज्योति किक्रेट कल्व के अध्यक्ष विकास पुष्पवान ने कहा कि समस्त ग्रामवासी की मदद से यह भव्य आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र की समस्त टीमों का स्वागत है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जितनी भी टीम भव्य आयोजन में प्रतिभाग करेंगी उनके सभी सभी खिलाड़ियों को अपने आधार कार्ड मैंच से पूर्व कमेटी में जमा करने होंगे साथ ही अनुशासित टीम,मैं आफ सीरज, सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज सर्व श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक सर्व श्रेष्ठ विकेट कीपर व मैन ऑफ द मैच प्रत्येक मैच के दिन सभी को पुरूष्कार दिया जायेगा वहीं उद्घाटन के पहले मैच में कोमेन्ट्री हरीश चंद्र व शिव प्रसाद त्रिवेदी ने किया इस मौके पर कमेठी के उपाध्यक्ष संदीप त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष नितिन त्रिवेदी, संयोजक सर्वेश त्रिवेदी, सचिव आशीष त्रिपाठी, महामंत्री निखिल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विजय त्रिवेदी, सह संयोजक रोशन त्रिपाठी, विकास पुष्पवान, अजय पुष्पवान, अरविन्द त्रिवेदी मंयक रावत, आशीष त्रिवेदी, डाक्टर कैलाश पुष्पवान, महिला मंगल दल अध्यक्ष यशोदा देवी, प्रमोद त्रिवेदी पंकज कुमार, अनुसुया प्रसाद त्रिवेदी, रश्मि देवी, पूजा देवी भरत भूषण चण्डी प्रसाद त्रिवेदी अमित त्रिवेदी व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे