Spread the love

रिपोर्टर – शंभू प्रसाद

ऊखीमठ ब्लॉग के ग्राम पंचायत सेमला में 65 वर्षों बाद समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बगडवाल नृत्य का भव्य आयोजन किया जा रहा है वहीं बगडवाल नृत्य के मंडलीय अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दिनांक 26 जनवरी से ग्राम पंचायत सेमाला में बगडवाल नृत्य का शुभारम्भ किया गया था जो कि 11 दिनो तक चलने के साथ 5 फरवरी को बगडवाल नृत्य का समापन किया जायेगा उन्होंने कहा कि बगडवाल नृत्य में विशेष सहयोग वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान सेमला प्रर्मिला देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सर्मिला देवी, महिला कीर्तन मंडलीय अध्यक्ष त्रितेस्वरी त्रिवेदी व समस्त ग्रामवासियों का मिल रहा है अध्यक्ष चौधरी ने बगडवाल नृत्य में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का स्वागत ओर अभिनन्दन किया।

वहीं वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र सिंह ने कहा कि यह बगडवाल नृत्य विगद 65 वर्षों पूर्व किया गया था जो कि हमारे पूर्वजों के द्वारा भव्य रूप से किया गया था और आज 65 वर्षों बाद हम सब ग्रामवासी अपने गांव में यह भव्य आयोजन करने पर बहुत खुश है साथ ही इस आयोजन से गांव की सुख शांति व नव युवक को अपनी पुरानी संस्कृति और परम्पराओं के बारे में पता चले। बगडवाल नृत्य में ढोल वादक विजय दास व सहायक पृथ्वी द्वारा संचालित किया जा रहा है इस मौके पर कोषाध्यक्ष कैशवा नन्द त्रिवेदी, महेशा नन्द त्रिवेदी, शुशीला देवी, जीतपाल सिंह चौधरी, सुदामा देवी, यशवंत चौधरी सहित समस्त ग्रामवासी व आम श्रद्धालु मौजूद थे।