Spread the love

पौड़ी- उत्तराखंड का एक और लाल लद्दाख में मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गया। इस खबर से उनके परिवार के साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। लद्दाख की श्योक नदी का जलस्तर बढ़ने से हुए हादसे में उत्तराखंड निवासी जवान भूपेंद्र सिंह नेगी भी शहीद हुए हैं।

भूपेंद्र मूलरूप से पौड़ी जिले में पाबौ ब्लॉक के विशल्ड गांव के रहने वाले थे। सेना की ओर से शहीद भूपेंद्र का पार्थिव शरीर गांव लाया जा रहा है। लद्दाख के न्योमा-चुशूल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के समीप श्योक नदी का जल स्तर बढ़ने से सेना के पांच जवान बह गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सैन्य अभ्यास के बाद देर रात टी-72 टैंक वापस लौट रहा था। जो सासेर ब्रांगसा में श्योक नदी पार करते वक्त अचानक जल स्तर बढ़ने से डूब गया और पांचों जवान समेत टैंक डूब गया। इस टैंक में भूपेंद्र नेगी भी सवार थे।