रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने प्रदेश एवं जनपद वासियों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नव वर्ष समस्त जनपद वासियों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाए। उन्होंने कहा कि मैं बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करता हूं कि नव वर्ष सभी के जीवन में नया सवेरा एवं नई खुशियां लेकर आए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नव वर्ष में सभी नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि जनपद विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए नई ऊंचाइयों एवं नए आयाम को छू सके। उन्होंने कहा कि हम सबको यह संकल्प भी लेना चाहिए कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए समाज के उत्थान एवं प्रगति के लिए कार्य करें।