रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
शुक्रवार को धारगैड सिविल/ नाप भूमि में आड़े जलाने में लापरवाही से धारगैड सिविल में आग फैल गई। वन पंचायत सरपंच रिठिया वीरेंद्र सिंह नेगी की सूचना के बाद वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप गौड क्रू स्टेशन टीम गैरसेंण की टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां टीम द्वारा वन अग्नि पर नियंत्रण पाया गया।
बता दे की आड़े जलने वाले स्थानीय ग्रामीणों में श्रीमती रेखा देवी एवं उनके पति श्री हरी लाल पुत्र श्री जीतराम ग्राम गाडौली पोस्ट ऑफिस गैरसेंण से चमोली को प्रथम दृष्टिगत के आधार पर रेंज कार्यालय गैरसेंण लाया गया। वन अधिकारी प्रदीप गौड द्वारा दोनों से गहन पूछताछ की गई दोनों पकड़े गए पति-पत्नी द्वारा आड़ा अपने नाप भूमि में जलने की पुष्टि की गई किंतु आड़े की आग को तुरंत बुझा दिया की बात कही गई एवं उसके द्वारा सिविल जंगल में आग नहीं लगाने एवं फैलाने की बात कही गई। इस दौरान वनाधिकारी ने बताया कि वन अग्नि का मामले पर अभी अन्य स्थानीय ग्रामीणों से जांच एवं पूछताछ की कार्यवाही जारी है।