
रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग- राज्य की भाजपा सरकार राज्य में जहां अपनी उपलब्धियां को सेवा दिवस के नाम पर झूठे ढोल पीट कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है वहीं सरकार की कलई खोलने वाले कई मुद्दे राज्य में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए कांग्रेस पीसीसी मेंबर आनंद सिंह रावत ने सरकार पर आरोप की झड़ी लगाते हुए कहा कि जहां भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियां के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है वही आज उत्तराखंड भ्रष्टाचार के रूप में एक मॉडल राज्य की तरह हो गया है राज्य में कई राजनेता अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं जनपद स्तरों पर भ्रष्टाचार चरम पर है उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में छोटे नेता बड़े नेताओं के साथ लाबिंग कर अपना ताना-बाना बुनकर करोड़ों रुपए कमा कर दूसरे प्रदेशों में संपत्ति अर्जित कर कारोबार कर रहे हैं और राज्य को चूना लगाने पर लगे है। श्री रावत ने कहा कि एक और सरकार विपक्षी दलों के नेताओं पर ई डी और सीबीआई के छापे मरवा कर डरा और धमका रही है वहीं सत्ताधारी दल के नेताओं को बचाया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला इतना हो गया है कि बिना पैसे लिए दिए आम आदमी के कार्य नहीं हो पा रहे हैं कमीशन खोरी खुलेआम हो रही है यहां तक कि भ्रष्टाचार गूगल पे और पेटीएम के माध्यम से भी कमीशन का पैसा नेताओं के माध्यम से चलाया जा रहा है बड़ी-बड़ी कंपनियों ने छोटे-छोटे व्यवसायों के रोजगारों के अवसर बंद कर दिए हैं निर्माण कार्य मानकों को ठेंगा दिखाकर किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है सड़कों पर डामरीकरण दो माह भी नहीं टिक पा रहा है जनता की गाड़ी कमाई पर नेताओं ने ग्रहण लगा दिया है बिना गुणवत्ता के लगाए पुस्ते बरसात में भर भरा कर गिर रहे हैं।
पीसीसी मेंबर आनंद सिंह रावत ने राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ 1905 निष्क्रिय पड़ा है जिस पर आम जनमानस की शिकायतों की सुनवाई तक भी नहीं है ।
रावत ने कहा कि राज्य में बेरोजगारों को रोजगार देने में भी सरकार विफल रही है रोजगार के लिए निकल रही विज्ञप्तियों में भी बार-बार धांधलीयया हो रही है जिसके चलते राज्य के बेरोजगार नौजवानों में निराशा का माहौल है पेपर लीक मामले में भी प्रदेश अब्बल नंबर पर है और सरकार अपनी पीठ थपथपाए नहीं थक रही है उन्होंने कहा कि यू सी सी कानून पर भी सरकार ने देवभूमि की संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया है जिसमे कि लिविंग रिलेशनशिप पाश्चात्य संस्कृति को उत्तराखंड की जनता पर थोपा जा रहा है जो आम जन मानस के बीच स्वीकार नहीं है आनंद सिंह रावत ने कहा कि भाजपा के नाम पिछले 8 वर्षों में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी उपलब्धि रही है और आज उत्तराखंड वासी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।