Spread the love

देहरादून – देश भर में आज होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी होली के त्यौहार पर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग हर साल की तरह इस बार भी होली के लिए काफी पहले से ही तैयारी में जुट गए थे. मुख्यमंत्री आवास पर भी आज होली की धूम दिखाई दी. एक तरफ जहां होली के त्यौहार के लिए बधाई देने वालों का मुख्यमंत्री आवास में तांता लगा रहा तो वहीं मुख्यमंत्री भी अपने पूरे परिवार के साथ छोटी होली मनाते हुए दिखाई दिए. वहीं होली में सीएम धामी के साथ कई नेता और कार्यकर्ता थिरकते नजर आए.होली के त्यौहार पर सभी लोग रंगों के साथ इस पर्व को मना रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास पर भी यह त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यौहार पर अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए त्यौहार की बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही तमाम नेता और आमजन भी होली मनाने के लिए पहुंचे.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा उनकी पत्नी और बच्चे भी आवास पर पहुंचने वालों को बधाई देते हुए दिखाई दिए. गुलाल के रंगों के साथ हर कोई एक दूसरे को इस त्यौहार की शुभकामनाएं दे रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गीतों का आनंद लेते हुए भी नजर आए. मुख्यमंत्री कार्यालय पर तमाम विधायक और कैबिनेट मंत्री और सांसद भी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भी छोटी होली के त्यौहार पर शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ढोल और ढपली बजाकर होली के गीतों पर आनंद लिया. वहीं होली में सीएम धामी के साथ कई नेता और कार्यकर्ता थिरकते नजर आए. वहीं होली मिलन कार्यक्रम में पूर्व सीएम व हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सीएम धामी को होली की शुभकामनाएं दी।