
रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड की पवित्र भूमि में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस वर्ष से शुरू की गई शीतकालीन यात्रा को श्रद्धालुओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। धार्मिक आस्था और पर्यटन को एक नई दिशा देने वाली इस यात्रा के सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर दिखने लगे हैं। गत 8 दिसंबर को आरंभ हुई इस यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में अब तक 25,999 से अधिक श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन कर चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी इस यात्रा की सफलता का स्पष्ट संकेत है।
शीतकालीन यात्रा न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है, बल्कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया संबल मिला है। यात्रा के चलते होटल संचालकों, वाहन चालकों, रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों और पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों को भी प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचा है। रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं और शीतकाल में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि से आर्थिक गति को भी बल मिला है।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने बताया कि इस वर्ष माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के प्रयासों से शुरू की गई शीतकालीन यात्रा में ओंकारेश्वर मंदिर में 25,999 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया।
सरकार की इस पहल से न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि राज्य के उन क्षेत्रों में भी चहल-पहल बनी है जो अब तक शीतकाल में शांत पड़े रहते थे। यह यात्रा उत्तराखंड को पूरे बारह महीने पर्यटन राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।