
रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आई है,जहाँ ऊखीमठ चोपता तुंगनाथ के समीप एक व्यक्ति पेड़ पर लटका मिला है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार से मिली जानकारी के अनुसार आज 26 फरवरी 2025 को तहसीलदार ऊखीमठ द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि चोपता मार्केट से 200 मी0आगे जंगल में किसी व्यक्ति कि फांसी लगा रखी है।
सूचना मिलते ही DDRF टीम ऊखीमठ व पुलिस मोके पर पहुँची। पेड़ पर लटके व्यक्ति के शव को नीचे उतार कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क मार्ग तक लाया गया।वहीं मृतक व्यक्ति का नाम राजेन्द्र अनार s/o स्व0तुला दास, ग्राम चिखली
तहसील चिखली,
पुणे महाराष्ट्र बताया जा रहा है