देहरादून – बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर मौलाना पर भरोसा जताया है. बसपा ने धर्मनगरी हरिद्वार में बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस के उम्मीदवार हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत और निर्दलीय उमेश कुमार शर्मा के मुकाबले पूर्व विधायक हज़रत मौलाना जमील अहमद कासमी को चुनाव मैदान में उतारा है.धर्मनगरी हरिद्वार में अब लोकसभा चुनाव की स्थिति धीरे-धीरे साफ होती नजर आ रही है. भाजपा ने जहां उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस लोकसभा चुनाव में अपना कैंडिडेट बनाकर उतारा है, तो वहीं कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को लोकसभा की सीट का प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसी के साथ अब बसपा ने भी अपना उम्मीदवार लोकसभा सीट पर उतार दिया है. जहां पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा भावना पांडे को इस लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारेगी. लेकिन एक बार फिर से मायावती ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. उन्होंने मीरापुर विधानसभा सीट से पूर्व बीएसपी विधायक हज़रत मौलाना जमील अहमद कासमी को हरिद्वार से मैदान में उतारा है.हरिद्वार जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में दलित और मुस्लिम वोटर विजेता का फैसला करने की स्थिति में हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, हरिद्वार जिले की कुल जनसंख्या 18,90,422 में से 6,48,119 मुस्लिम (34.28%) हैं. इन 11 निर्वाचन क्षेत्रों में 13,05,266 मतदाता हैं और जिले की प्रत्येक विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या औसतन 20% है. रुड़की, पिरान कलियर, भगवानपुर, मंगलौर, खानपुर, ज्वालापुर आदि छह से अधिक निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जहां मुस्लिम मतदाताओं का प्रतिशत 25% तक हो सकता है. मायावती द्वारा इस फैसले को लिए जाने के बाद चुनाव त्रिकोणीय हो गया है.
बसपा ने हरिद्वार सीट से जमील अहमद कासमी को दिया लोकसभा चुनाव का टिकट, मायावती ने उतारा पैराशूट प्रत्याशी – Maulana Jameel Ahmed Qasmi
Related Posts
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
Spread the love रिपोर्ट। शम्भू प्रसाद श्री बदरीनाथ/श्री केदारनाथ धाम: 20 सितंबर। श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में सितंबर दूसरे सप्ताह के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि…
(दु:खद) सारी गांव निवासी हवलदार कुंवर सिंह जोशीमठ टोपीडांग में हुए शहीद।
Spread the loveरिपोर्टर – नरेन्द्र रावत चमोली – 9 वीं स्वतन्त्र पर्वतीय ब्रिगेड समूह के अन्तर्गत 1842 पायनियर कम्पनी में तैनात तुंगनाथ घाटी के सारी गांव निवासी हवलदार कुंवर सिंह…