रिपोर्ट-शम्भू प्रसाद
सीमांत अनुश्रवण उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) चंडी प्रसाद भट्ट ब्रस्पतिवार को रुद्रप्रयाग और श्रीनगर गड़वाल के दौरे पर है जहां उनके द्वारा जनसंपर्क व पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की जाएगी। बता दें कि ब्रस्पतिवार को सुबह 6 बजे उनके द्वारा राजधानी देहरादून से प्रस्थान किया जाएगा जिसके बाद 9 से 10 बजे पहली जनसंपर्क व पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कार्यक्रम उनका श्रीनगर गढ़वाल में है तत्पश्चात 11 से 12 बजे तक कार्यक्रम जिला रुद्रप्रयाग में रखा गया है जहां उनकी रुद्रप्रयाग में बीजेपी जिला मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट होगी। उसके बाद 12:20 से 12:40 तक उनकी तिलवाड़ा में जनसंपर्क व पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट है। तिलवाड़ा से प्रस्थान करने के बाद उनकी अगली मीटिंग अगस्तमुनि में रखी गई है जहां व 1 बजे से 1: 20 तक रहेंगे जिसके बाद 1:40 से सोड़ी में उनकी जनसंपर्क व पार्टी कार्यकर्ताओं से भेट वर्ता कार्यक्रम रखा गया है 2 बजे सोडी से प्रस्थान करने के बाद 2:20 पर उनका कार्यक्रम चंद्रपुरी में रखा गया है जहां उनके द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की जाएगी। 3 बजे चंडी प्रसाद भट्ट भीरी पहुचेंगे जहां उनकी मीटिंग 3:20 तक रखी गई है। दिन का अंतिम कार्यक्रम उनका ऊखीमठ तहसील में रखा गया है जहां व 4 बजे पहुचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से भेंट करेंगे । उनके आगमन पर ऊखीमठ तहसील में खासा उत्साह का माहोल बना हुआ है वही पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके आने पर जोरदार तरीके से ढोल दमाऊ के तान के साथ उनका स्वागत किया जाएगा।