Spread the love

लोकेशन : गैरसैंण
रिपोर्टर: नरेंद्र रावत

मूल निवास भू कानून को लागू करने कि मुहिम हुई तेज

जो पहाड़ो की बात करेगा वो पहाड़ो पर राज करेगा ,,

इस नारे के साथ आज उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी कही जाने वाली गैरसैण गुंजायमान रही इस दौरान मूल निवास भू कानून समिति उत्तराखंड के सभी पदाधिकारी एवम् समस्त गैरसैंण की जनता व लगभग पूरे उत्तराखंड प्रदेश से पहुंचे पक्ष विपक्ष के नेता एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों,राज्य आंदोलनकारियों द्वारा गैरसैंण के रामलीला मैदान से पूरे बाजार में मूल निवास भू कानून को लेकर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य पहाड़ में मूल निवास भू कानून को लेकर सरकार को चेताना था। इस मौके पर मूल निवास भू कानून समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने अवगत कराया कि सरकार युवाओं की मांग को अनसुना कर रही है साथ ही मूल निवास भू कानून को सरकार को लागू करना होगा तभी हमारे पहाड़वासी सुरक्षित रह पायेंगे और यह जनता की भी मांग है आगे महिला सशक्तिकरण अध्यक्ष गैरसैंण से राधा बिष्ट ने बताया कि ये हमारे हकों की लड़ाई है और हमारे आने वाले भविष्य के लिए मूल निवास भू कानून जरूरी है ताकि हमारे पहाड़ो का विकास हो सके। आगे समाजसेवी मदन भंडारी ने कहा कि स्थाई राजधानी गैरसैंण आज का मुद्दा नहीं है बल्कि जब उत्तराखंड अलग हुआ तब का मुद्दा है सरकार को गैरसैंण के विषय में जरूर सोचना चाहिए । कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने भी इस मौके पर बताया कि उत्तराखंड के नागरिक होने के नाते मूल निवास भू कानून का मै समर्थन करता हूं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चमोली मुकेश नेगी जी ने कहा कि यह लड़ाई हमारी पहाड़ कि एक भावना है जिसके लिए हम लड़ते रहेंगे। युवा नेता बॉबी पंवार ने बताया कि मूल निवास भू कानून उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो का एक सपना था जिसे पूरा करने का वक्त अब आ चुका है। अंत में पूर्व सैनिक भुवन कठैत ने बताया कि यह आंदोलन उत्तराखंड की जनता का अंदोलन है जो राज्य निर्माण के साथ शुरू हुआ था अब यह पूरा होने पर ही थमेगा। इस अवसर पर पूरा गैरसैंण में नारेबाजी एवम् रैली निकाली गई। देखे।