रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
जयपुर – 11 जुलाई से सावन के पावन महीने की शुरुआत हो गई है। हिंदू पंचांग का पांचवां महीना श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है। सावन के पहले दिन से ही शिवभक्त व्रत, पूजा और भक्ति में लीन हो जाते हैं। इस पूरे महीने में शिवभक्त विशेष रूप से व्रत रखते हैं और सोमवार के दिन भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
वहीं, भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाकर भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। मान्यता है कि सावन में की गई पूजा से शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। इस अवसर पर भक्त एक-दूसरे को सुंदर और भावपूर्ण संदेश भेजकर बधाई देते हैं।
इस अवसर पर बीजेपी नेता व अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पारीक ने देश व प्रदेश के सभी लोगों को पवित्र श्रावण मास की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद से यह महीना आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर, भगवान शिव की पूजा और आराधना से आपके सभी मनोरथ पूर्ण हों।
