Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

रूद्रप्रयाग – उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के क्यूंजा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक की विदाई आपको भावुक कर देगी. प्रवक्ता एवं प्रभारी प्रधानाचार्य विजय वैरवान की विदाई एक अनोखे तरीके से घोड़े में सवार होकर की गई. 33 वर्ष 7 माह तक शिक्षण सेवा देने के बाद, विभागीय नियमों के तहत विजय वैरवान अब सेवानिवृत्त हो गए हैं. उनकी विदाई में पूरे गांव ने भाग लिया और इस आयोजन को एक भव्य समारोह जैसा रूप दिया गया। ढोल-नगाड़ों के साथ समारोह का आयोजन किया गया।

 भावुक हुए छात्र और गांव वाले- इस विदाई समारोह के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राएं बेहद भावुक हो गए और कई छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगीं. बच्चों और स्थानीय लोगों से शिक्षक विजय वैरवान का गहरा लगाव था, जिसके कारण यह विदाई समारोह सभी के लिए भावुक करने वाला क्षण था।

 शिक्षक का भावुक कर देने वाला संबोधन: सेवानिवृत्त शिक्षक विजय वैरवान ने कहा कि वो बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. वहीं यहां के कई बच्चों में डॉक्टर और इंजीनियर बनने की क्षमता है और वे एक दिन देश का नाम रौशन करेंगे. उन्होंने छात्र छात्राओं को आने वाले समय के साथ स्वयं को आत्मसात करने को एवं जीवन को वर्तमान समय में ढालने की सलाह दी, इस दौरान गांव के प्रबुद्ध जनों ने शिक्षक को स्वास्थ्य और खुशहाली की शुभकामनाएं दी. यह विदाई समारोह सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं इस दौरान शिक्षक विजय वैरवान द्वारा प्रधानाचार्य का प्रभार श्री डी0पी0 डिमरी को स्थानांतरण किया गया।

 विद्यालय हि त के लिए किये गए कार्य – इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विजय वैरवान जी द्वारा समाज में सबसे कमजोर बच्चों के लिए अनेक कार्य किये जाते थे, विद्यालय में फुलवाड़ी, कीचेन गार्डन, प्रार्थना सभा संचालन की भूमिका, नशा मुक्ति, तम्बाकू मुक्ति एवं देश सेवा के लिए छात्र छात्राओं को हमेशा प्रेरित करते थे।

 संघों के द्वारा सम्मान समारोह – शिक्षक विजय वैरवान की विदाई समारोह में जहां एक तरफ स्कूल स्टाफ, छात्र छात्राएं व अभिभावक भावुक विदाई दे रहे थे वहीं विभिन्न संघों द्वारा संगठन के प्रति संघर्ष को भी याद किया गया, बताया गया कि विभिन्न संगठनों में जनपद से लेकर प्रदेश के महत्वपूर्ण पदों पर शिक्षक वैरवान आसीन रहे जिनका कार्य देखते हुए राज्यपाल पुरस्कार से भी सम्मानित उत्कृष्टत शिक्षक सम्मान से भी नवाजा गया है