देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं भाजपा में शामिल हो गई हैं। राज्य के भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अनुकृति गुसाईं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने बीते दिनों में कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था। अनुकृति गुसाईं ने लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को अपना इस्तीफा दिया था। जिसके बाद से राज्य में उनके भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं थीं। अब अनुकृति गुसाईं ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर जनता की इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया। अनुकृति गुसाईं के साथ ही उनके कई समर्थकों ने भी जनता पार्टी में शामिल हो गए।अनुकृति गुसाईं ने लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दाैरान अनुकृति गुसाईं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन किया। अनुकृति ने अपने एक सोशल मीडिया में लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत देश विश्व की तीसरी महाशक्ति बन सकता है। उन्होंने आगे लिखा था कि मैंने हमेशा उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनने का सपना देखा। मुझे उम्मीद है कि विकसित राज्य का ये सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो सकता है। अनुकृति गुसाईं सोशल मिडिया पोस्ट के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा हो रही थी। फाइनली अनुकृति ने देहरादून में स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।अनुकृति गोसाई ने मिडिया से बातचीत दौरान बताया कि उन्हें आज बहुत खुशी है। कि जो हमारा नेतृत्व है उसने मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाया है। वे बीजेपी ज्वाइन करके बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया है जिस तरीके से नरेंद्र मोदी ने एक विकसित उत्तराखंड का सपना देखा है। नरेंद्र मोदी Vocal for Local को जिस तरीके से हुए पूरे देश के अंदर प्रमोट कर रहे हैं। जिस तरीके से वे आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने की बात करते हैं। नरेंद्र मोदी के इन सभी कार्यों प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया है।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं अनुकृति गुसाईं रावत।
Related Posts
जब केदारघाटी के लोगों के रोजगार छीने जा रहे थे उस समय भाजपा प्रत्याशी फोन स्विच ऑफ कर अपने घर पर बैठी रही: मनोज रावत
Spread the loveरिपोर्ट। शम्भू प्रसाद ऊखीमठ । केदारनाथ विधानसभा मे आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त चुनाव…
ऊखीमठ मार्केट में दिखा बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल का जबरदस्त रोड- शो।
Spread the loveरिपोर्ट शम्भू प्रसाद ऊखीमठ – केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने रोड़ शो कर जनसंपर्क किया। साथ ही आस-पास के गांवों का भ्रमण कर…