
रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ – ऊखीमठ में मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी रुद्रप्रयाग द्वारा बिजली बोर्ड के निजीकरण एवं स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ विद्युत विभाग ऊखीमठ के कार्यालय विद्युत वितरण खंड में प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड उखीमठ के माध्यम से पार्टी जिला मंत्री कॉमरेड वीरेंद्र गोस्वामी के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन को प्रेषित किया गया साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत वितरण खंड कार्यालय में सरकार की निजीकरण की नीति के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पार्टी राज्य सचिव व मंडल के सदस्य कॉमरेड राजाराम सेमवाल ने कहा कि केंद्र की डबल इंजन की सरकार चोर दरवाजे से बिजली का संपूर्ण तरह से निजीकरण करने जा रही है, जिसका सीधा नुकसान राज्य के गरीब किसान तथा मध्यम वर्गीय परिवारों को होगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बिजली को लेकर रिलायंस, अडानी, टाटा पावर ग्रुप आदि द्वारा खुली लूट की जा रही है, उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की मोदी सरकार अपने कॉरपोरेट आकाओं को लाभ पहुंचने के लिए बिजली के निजीकरण करने के लिए पांच बार लोकसभा में बिजली संशोधन बिल ला चुकी है लेकिन सरकार का यह बिल पांचवीं बार लोकसभा में पास नहीं हो पाया है।
इस दौरान पार्टी जिला मंत्री कॉमरेड वीरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि सन् 1948 में भारत सरकार द्वारा बिजली को गांव, शहरों व उद्योगों और खेती के विकास हेतु बिजली सप्लाई एक्ट सन् 1948 बनाया गया था और सन् 1948 की बिजली कानून के मुताबिक केवल सरकारी क्षेत्र ही बिजली का उत्पादन कर सकता था लेकिन अब केंद्र व राज्य की डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा सन् 1948 की बिजली कानून को दरकिनार कर पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने एवं पूंजिपतियों को देश की संपदा को लूटने के लिए खुली छूट देकर बिजली का निजीकरण किया जा रहा है, जिससे देश की आम जनता बिजली के गंभीर संकट में पड़ जाएगी और बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी एवं पेंशन भोगियों को भी बहुत गंभीर नुकसान होगा इसलिए हमारी पार्टी आज पूरे प्रदेश भर में सरकार की इस घोर जन विरोधी विद्युत निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश के किसान एवं मजदूर और आम जनता को संगठित कर प्रदेशव्यापी आंदोलन सरकार के खिलाफ खड़ा किया जाएगा।
इस दौरान प्रदर्शन में का0 आषाढ़ सिंह धीरवाण, का0 जसपाल लाल, का0 पीतांबर दत्त उनियाल, का0 गीता देवी, का0 राखी देवी, का0 सुरेशी देवी, का0 रघुवीर लाल, का0 राजेंद्र सिंह रावत, का0 पशुपति नाथ, का0 रमेश लाल आदि कई कॉमरेट उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में पार्टी द्वारा प्रदर्शन
जहां भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी रुद्रप्रयाग द्वारा ऊखीमठ में प्रदर्शन किया गया वही जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में भी कार्यकर्ताओं द्वारा ऊर्जा निगम बेलणी स्थित उप खण्ड अधिकारी ऊर्जा निगम में सरकार द्वारा बिजली बोर्ड के निजीकरण एवं स्मार्ट मीटर लगवाने के विरोध में लोकल कमेटी रुद्रप्रयाग द्वारा एक प्रतिरोध धरना प्रदर्शन किया गया, साथ ही विद्युत उप खण्ड अधिकारी रुद्रप्रयाग के माध्यम से मुख्य प्रबंध निदेशक ऊर्जा निगम देहरादून को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस दौरान प्रदर्शन में का0 नरेंद्र रावत, का0 विक्रम पंवर, का0 भरत भण्डारी, का0 भावना रावत, वीरा देवी, कमला देवी, सरजी देवी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।