रिपोर्टर – नरेंद्र रावत
ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत जनपद चमोली के आदिबद्री तहसील के निकटवर्ती बकरिया बैंड से छिमटा मोटर मार्ग (स्टेज 2) जो कि 7 सुदूरवर्ती गावों को जोड़ने वाली सड़क है बीते 22 दिसंबर 2021 से इस सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ जिसके चलते ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग द्वारा इस मोटर मार्ग पर कच्चा काम किया गया है।
जिससे सड़क आज मौत का कुंआ बन चुकी है इस दौरान छिमटा गांव के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता धर्म सिंह नेगी ने अवगत कराया कि एक साल के अंदर सड़क की पूरी पेंटिंग उखड़ चुकी है व उनकी समस्याओ को आज कोई सुनने वाला नहीं है दूसरी ओर प्रेम सिंह नेगी ग्राम चुरड़ा ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सड़क के लिए उन लोगों ने कहीं लड़ाई लड़ी थी लेकिन आज यह सड़क पैदल चलने के लायक भी नहीं रह गई है।
इसमें बने स्कॉबर झूल रहे हैं इससे ग्रामीणों को आवाजाही में कही दिकत्तो का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने शासन प्रशासन से तत्काल सुधारीकरण कार्यवाही की मांग की है। ग्राम सभा बेड़ी तल्ली से बिशन सिंह नेगी ने बताया की कही बार पत्राचार कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का सुध लेने वाला कोई नहीं है इस पर कहीं जगहों पर पुस्ते नही है नालियां भी नहीं है जिससे बरसात के दिनों में आवागमन ठप हो जाता है।
बेड़ी तल्ली गांव से विजय नेगी ने कहा कि पूल निर्माण का कार्य भी अधरों पर लटका हुआ है जिससे 7 गावों के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त बना है। यह क्षेत्र ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण से भी जुड़ा हुआ है।मौके पर पहुंचे सभी ग्रामीणों ने सरकार तथा विभाग से सड़क निर्माण कार्य को तत्काल सही करने को कहा है यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।