रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
रूद्रप्रयाग – मौसम विभाग ने अगले दो दिन गर्जना के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।उत्तराखंड में अगले दो दिन गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ ही झोंके दार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट में ओलावष्टि से वक्षृारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही अलर्ट किया गया है कि खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोग और मवेशी घायल हो सकते हैं। झोंके दार हवाओं से कच्चे/असुरक्षित मकानों में नुकसान होने और पेड़ों के जड़ से उखड़ने व शाखाओं के टूटने की संभावना भी जताई गई है। 30 मार्च से 31 मार्च तक के लिए जारी मौसम अपडेट में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी चिंता जतायी गई है साथ ही ओलावष्टि से खुले में खड़े वाहन को क्षति पहुंचने को लेकर भी सावधान रहने को कहा गया है। साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 30 मार्च को गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ ही झोंके दार हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सभी लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।