रिपोर्ट-शम्भू प्रसाद
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपाई की जयंती समारोह को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुशासन दिवस के तौर पर मनाया गया।
प्रदेश भर में पूर्व प्रधानमंत्री की जानती को लेकर बीजेपी द्वारा समारोह की तैयारियां समेत जयंती को सुशासन दिवस के रूप में प्रतीक बूथ पर मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई थी।
वहीं ऊखीमठ में मण्डल अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट के निर्देश पर स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा/ पूर्व विधायक केदारनाथ श्रीमती आशा नौटियाल मौजूद रही साथ ही उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया।
इस दौरान समारोह में राजीव भट्ट , संदीप पुष्पवान, ऐडवोकेट नागेन्द्र राणा,अंजना रावत,नन्दन सिंह रावत,पूजा देवी, दर्शनी पँवार, विजय राणा आदि लोग मौजूद रहे।