Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ, 6 सितम्बर 2025।
अगस्त्यमुनि क्षेत्र में अनुसूचित जाति शिक्षक विनोद कुमार के साथ हुई मारपीट एवं जातीय उत्पीड़न के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना 31 अगस्त की बताई जा रही है, जब अगस्त्यमुनि में सभासद हिमांशु भट्ट और विक्की आनंद सजवाण पर आरोप है कि उन्होंने रावत होटल में रात करीब 9 बजे शिक्षक विनोद कुमार से मारपीट की तथा जातिसूचक गालियाँ दीं।

मामले को लेकर आरोप है कि बिना किसी निष्पक्ष जांच के, न तो होटल की फुटेज देखी गई और न ही अन्य साक्ष्य जुटाए गए। इसके बावजूद शिक्षक विनोद कुमार को दोषी ठहराते हुए अस्पताल से ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई से स्थानीय समाज में गहरा रोष व्याप्त है।

इसी के विरोध में आज अंबेडकर जयंती समारोह समिति और अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन ऊखीमठ ने संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद, महामंत्री चंद्र मोहन उखियाल, संरक्षक विजयपाल आर्य, शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. उम्मेद लाल बेरवाण, महामंत्री चंद्रपाल शाह, उपाध्यक्ष अमरनाथ शाह, कोषाध्यक्ष मोहनलाल आर्य, संगठन सचिव सूरज रावला सहित रंजीत रावला, प्रेम प्रकाश, अजय फेकवाल, पवन भेतवाल और राजेंद्र शाह आदि शामिल रहे।

स्थानीय संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले की उच्चस्तरीय जांच नहीं की गई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।