Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ तहसील के ग्राम गांधीनगर के युवक अवनीश चंद्र उखियाल, पुत्र श्री मनोहर उखियाल ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बल पर एक नई उपलब्धि हासिल की है।
बता दें कि अवनीश ने हाल ही में एंड्रिट्ज़ हाइड्रो O&M लिमिटेड, टीएचडीसी टिहरी हाइड्रो डैम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर (मैकेनिकल विभाग) के पद पर नियुक्ति हुई है।

अवनीश चंद्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रप्रयाग से पूरी की और उसके बाद उच्च शिक्षा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) श्रीनगर से हासिल की। अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने यह मुकाम पाया।

उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में हर्ष का माहौल है बल्कि पूरे क्षेत्र में भी गर्व और उत्साह की लहर है। ग्रामवासी और परिजन इसे क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं और अवनीश को आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बता रहे हैं।

गाँव के लोगों का कहना है कि पहाड़ के युवाओं के पास भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। अवनीश ने इस बात को साबित कर दिखाया है।

इस अवसर पर परिवारजनों एवं क्षेत्रवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं।