Spread the love

रिपोर्टर- शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ – ऊखीमठ नगर पंचायत चुनाव के बाद शुक्रवार को नगर उद्योग व्यापार मण्डल अपने नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों से मिलने पहुंचे, उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों को व्यापार मण्डल की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजीव भट्ट व सदस्यों ने अपनी 09 सूत्रीय समस्याओं के नितांत को लेकर भी अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के साथ वार्तालाप की।

09 सूत्रीय समस्याएं

1– नगर पंचायत ऊखीमठ द्वारा व्यापारियों पर जो वार्षिक व्यवसायिक लाइसेंस की दरें निर्धारित की गई है, उन दरों को कम किया जाय।

2– नगर पंचायत ऊखीमठ में जाम की समस्याओं से निजात दिलाने हेतु प्रभावी रूप से ट्रैफिक नियम लागू करने व नगर पंचायत द्वारा संचालित पार्किंग का संचालन सही ढंग से किया जाय।

3- बाजारों में क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत व नालियों के ऊपर लोहे का जाल लगाया जाय, जिससे बाजार में स्वच्छता बनी रहे।

4– नगर पंचायत क्षेत्र व बाजारों में बाहरी लोगों द्वारा फड़-फेरी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय।

5- नगर में संचालित मीट मांस की दुकान मानकों के अनुसार खोली जाय व गलियों तथा आम रास्तों से अवैध मीट की दुकानों को हटाया जाय।

6– तहसील रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय में पानी की व्यवस्था व साफ सफाई रखी जाय।

7– नगर के अंतर्गत रहने वाले बाहरी मजदूर, ठेकेदार व अन्य काम करने वाले सभी व्यक्तियों का सत्यापन कर उनका पूरा रिकॉर्ड नगर पंचायत के पास हो व नगर पंचायत द्वारा लाइसेंस शुल्क लेकर उनका लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनाया जाय साथ ही बाहरी मजदूरों व ठेकेदारों द्वारा मनमानी मजदूरी पर मानक तय किए जाए।

8– नगर पंचायत द्वारा बाजार में पर्याप्त पानी व व्यवस्था, बाजारों में वाटर कुलर फिल्टर की व्यवस्था की जाय।

9– नगर क्षेत्र व बाजारों में घूम रही आवारा पशुओं के कान पर लगे टैंग नंबर के माध्यम से मवेशियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय।

इस दौरान नगर पंचायत ऊखीमठ में महेश चंद्र बर्तवाल महामंत्री, मनवर सिंह नेगी कोषाध्यक्ष, अजनेश सिंह पंवार उपाध्यक्ष, जयप्रकाश पंवार, रविन्द्र पंवार, नवदीप नेगी, प्रवीण मैठाणी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।