रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
राजकीय इंटर कॉलेज फाटा की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर को स्वयं सेवक और सेविकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। स्वयं सेविकाओं ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समा बांधा।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कवि सम्मेलन, मांगल गीत तथा छात्रा दीपिका द्वारा गया गया अतिथि स्वागत गान रहा, इसके अलावा छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने भी खूब तालियां बटोरी।
सात दिवसीय विशेष शिविर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय जूनियर हाई स्कूल में मैखंडा में दिनांक 7 जनवरी 2025 से आरंभ हुआ था । इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन भी हुआ। स्वयंसेवियों ने परंपरागत लोकनृत्य ,संस्कृतगान,नृत्यनाटिका भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम प्रभारी जगतसिंह बर्त्वाल ने बताया कि इस शिविर में सह प्रभारी मनीष मैठाणी, सहायक बिपिन सिंह के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कुल 52 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में सह प्रभारी मनीष मैठाणी द्वारा एक रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। जिसके तहत स्वयंसेवियों ने ग्राम सभा के मुख्य मार्गो, प्राकृतिक जल स्रोतों, मंदिर प्रांगण में स्वच्छता एवं झाड़ी कटान, डिजिटल लिटरेसी,नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर छोटी-छोटी गोष्ठियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती विमला देवी, विशिष्ट अतिथि श्री रघुवीर सिंह रावत, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती पिंकी देवी, प्रवीण मैखंडी, अमन रावत उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन कुमारी जाह्नवी द्वारा किया गया।