रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सजय कुमार ने अवगत कराया कि जनपद रुद्रप्रयाग के स्थानीय व्यक्तियों जिनके द्वारा श्री केदारनाथ यात्रा व्यवस्था-2024 के अन्तर्गत संचालित घोडे़-खच्चर मालिकों एवं डण्डी-कण्डी श्रमिकों के लाइसेन्स जिला पंयायत रुद्रप्रयाग से बनाये गये है, वे अपने लाइसेन्स की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की स्वच्छ छायाप्रति दस दिन के अन्तर्गत जिला पंचायत कार्यालय में जमा कराने की अपेक्षा की गयी है