चमोली: नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में आरक्षण के संबंध में प्राप्त आपत्तियों का 22 दिसंबर तक निस्तारण किया जाएगा। सभी नगर पालिका परषिद एवं नगर पंचायतों में आपत्तियों की सुनवाई और निस्तारण के लिए अधिकारी नामित कर दिए गए है। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने नामित सभी अधिकारियों को प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई करते हुए 22 दिसंबर को सायं 4.00 बजे तक इसकी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
नगर पालिका परिषद जोशीमठ, गोपेश्वर व कर्णप्रयाग में संबंधित एसडीएम को सुनवाई एवं निस्तारण हेतु अधिकारी नामित किया गया है। नगर पालिका परिषद गौचर में तहसीलदार कर्णप्रयाग, नगर पंचायत पीपलकोटी में सहायक परियोजना अधिकारी, नंदप्रयाग में खंड विकास अधिकारी दशोली, पोखरी में परियोजना निदेशक, थराली में नायब तहसीलदार, गैरसैंण और नंदानगर में संबंधित खंड विकास अधिकारियों को आपत्तियों के निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।