रिपोर्टर – नरेंद्र रावत
चमोली – 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का निर्णय कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नोटियाल के हस्तक्षेप व आश्वाशन से कपीरी विकास संघर्ष समिति, जनप्रतिनिधियों, जनता ने वापस ले लिया है । ज्ञात हो कि कपीरी विकास संघर्ष समिति ने विफल 27 फरवरी को उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, जिलाधिकारी चमोली को कपीरी पट्टी की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था । जिसमें संघर्ष समिति ने कहा था कि अगर 15 दिनों के अंदर मांगो का निस्तारण नहीं किया गया तो क्षेत्र के 11 बूथों पर चुनाव बहिष्कार किया जाएगा । लेकिन प्रशासन ने कोई रुचि नहीं दिखाई । फलस्वरूप जनता को चुनाव बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा ।
लगातार प्रशासन से वार्ता हुई जो विफल हुई । आज कपीरी विकास संघर्ष समिति व आम जानता की बैठक किमोली गडकोट में हुई । बैठक में सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई । कई रोड़ों की स्वीकृति का आश्वाशन विधायक अनिल नोटियाल द्वारा दिया गया । जो मांगे शासन स्तर पर लम्बित हैं उन पर संघर्ष समिति के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि विधायक जी के साथ वार्ता करेंगे । जो रोड वन भूमि से स्वीकृति नहीं हो पाई हैं उनके लिए विधायक जी व्यक्तिगत रूप संघान लेगे । बैठक में विधायक जी ने कहा कि कपिरि विकास संघर्ष समिति समिति के इस आंदोलन के लिए धन्यवाद करता हूं । इस आंदोलन से शासन प्रशासन का ध्यान कपीरी की और आकर्षित हुआ है । और कपीरी विकास संघर्ष समिति की जीत हुई है ।
बैठक की शुरुआत करते हुए कपीरी विकास संघर्ष समिति के महामंत्री महिपाल सिंह नेगी ने 12सूत्रीय मांग पत्र पढ़ा । समिति के अध्यक्ष खिलदेव रावत ने विधायक अनिल नोटियाल का स्वागत करते हुए कहा कि कपीरी क्षेत्र की सालो से अनदेखी की जाती रही है । जनता को मजबूरन चुनाव बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा । विधायक अनिल नोटियाल के आश्वासन के बाद अध्यक्ष खिलदेव रावत, महिपाल नेगी, भगवान कंडवाल, रणजीत लाल, नरेन्द्र भण्डारी, गोविंद रावत, देवेंद्र कंडवाल, डाक्टर पुंडीर, शुशील खंडूरी, मनोज तोपाल, नीलम जुयाल आदि ने विधायक जी का आभार प्रकट किया और अनिल नोटियाल जिंदाबाद के नारे लगाए । विधायक अनिल नोटियाल ने जनता से व कपीरी विकास संघर्ष समिति से चुनाव बहिष्कार वापस लेने का आग्रह किया । जिस पर अध्यक्ष खिलदेव रावत ने जनता की रजामंदी से चुनाव बहिष्कार वापस लेने की घोषणा की ।
इस अवसर पर प्रधान गणेश कुमार, संजय कुमार, देवेंद्र सिंह बिष्ट, रमेश जोशी, राजेश नेगी, मोहन लाल, खुशाल तोपाल, यसबीर तोपाल, महावीर कंडवाल, संजय कंडवाल, भरत रावत, देवेंद्र भंडारी, विजय कुमार, राकेश रावत, पान सिंह, पुस्कर सिंह, आदि उपस्थित थे ।