रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
सामाजिक आर्थिक न्याय प्रदान करने के लिए भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की दूरदृष्टि से सभी क्षेत्रों में सभी वर्गों को समान न्याय दिलाया। अम्बेडकर ने भारत को दुनिया भर में गौरवान्वित किया क्योंकि उन्होंने एक बड़े उद्देश्य के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया।
इसी महानता और महत्वकांक्षी व्यक्तित्व के धनी डॉ. भीम राव अम्बेडकर को याद करते हुए शनिवार को ऊखीमठ ब्लॉक परिसर में बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया गया।एक साल से चल रहा बाबा साहब की मूर्ति स्थापना का यह कार्य जिलापंचायत सदस्य गुप्तकाशी गणेश तिवारी और जिला पंचायत सदस्य त्रिजुगीनारायण बबिता सजवाण के सौजन्य से पूरा हुआ है।
इस दौरान मूर्ति का अनावरण करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष श्वेता पांडे ने बताया कि हम डॉ. बीआर अंबेडकर की महान प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं, जो देश का गौरव हैं। एक योद्धा के रूप में सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले अंबेडकर की कड़ी मेहनत और बलिदान ने इस देश के लोगों की आने वाली पीढ़ियों को हमेशा के लिए याद दिला दिया। न केवल दलित, पिछड़ा वर्ग और भारत के लोग, जहां भी उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता है, अंबेडकर की महत्वाकांक्षा साकार होती है। अम्बेडकर एक सार्वभौमिक व्यक्ति हैं। अंबेडकर प्रतिमा की स्थापना उनकी सर्वोच्च महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक निरंतर प्रेरणा है।
इस दौरान कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य गणेश तिवारी,जिलापंचायत सदस्य त्रिजुगीनारायण बबिता सजवान,निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शान्त लाल शाह, निर्वतमान सभासद पूजा देवी, डा. कैलाश पुष्पवान, ग्राम विकास अधिकारी महेश बुरियाल, चंद्रमोहन उखियाल,प्रदीप उखियाल, देवेन्द्र प्रसाद, पूर्व प्रधान राकेश कुमार, पूर्व प्रधान दिनेश,ठेकेदार कंचन नेगी, दलवीर नेगी, अजय फेगवाल, एससी. एसटी. अध्यक्ष मलकराज, उमेंद्र भेरवाण, बी. एल. विस्वकर्मा, सुंदर, डॉ.ओकेद्र कुमार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष कुमार, पवन भेतवाल, देवेश बुरियाल, विशाल, सतपाल, गम्भीर, आकाश, शन्तलाल, समस्त जनप्रतिनिधि व कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।