रिपोर्टर – शंभू प्रसाद
उत्तराखंड के कुमाऊंनी और गढ़वाली गानों की धूम हर जगह रहती है। किसी भी फंक्शन में गढ़वाली और कुमाऊंनी गाने बजते ही लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। इसी कड़ी में मधुर संगीत से सजे हुए गढ़वाली गीत ‘भैना धनसिंह’ का लॉन्च हो गया है। जिसमें सुरताल संग्राम व ऊखीमठ की बेटी गीता कुमोला और दीपक जगोठा ने अपने मधुर सुरों से इस गीत को सजाया है। जो बेहद कर्णप्रिय है।
बतादें की बुधवार बसंतपंचमी के दिन ऊखीमठ के एक निजी होटल में नए गढ़वाली गीत भैना धनसिंह’ का लॉन्च बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरीवाल, राoजूoहाoस्कूल बुरवा के अध्यापक श्यामलाल आर्य, ग्राम विकास अधिकारी महेश बुरियाल,कुलदीप कुमोला और चंद्रमोहन उखियाल द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है। हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनके बच्चों की सफलता का मार्ग प्रशस्त हो। छात्र-छात्राएं जिस भी क्षेत्र में जाएं, उसमें मन लगाकर मेहनत करें।
धनसिंह गीत को गीता कुमोला ने अपनी संगीत से सजाया है जबकि राहुल डायरेक्ट, गंभीर गीत के एडिटर हैं। इस गीत के वीडियो में मुख्य रुप से भूमिका राजा और दिव्या ने निभाया है सहायक कलाकार के रुप में रोहित, मयंक, शंकु, विवेक, अनुसूया राम, पायल, अंजली और दीपिका ने रोल को निभाया है।