Spread the love

गोपेश्वर।
रिपोर्टर: नरेंद्र रावत

जिले में कवि सम्मेलन,सांस्कृतिक कार्यक्रम,सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब।।

वीओ: गोयश समर्पित ट्रस्ट पंजी गोपेश्वर अपने स्थापना काल से ही जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग में आम जनमानस की सहायता

करता आया है जिसके चलते इस बार मुख्यालय गोपेश्वर के नगर पालिका सभागार में 4 फरवरी को दोनो जनपदों के स्वयंसेवकों को उनके अलग अलग कार्यक्षेत्रो में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की संस्थापिका गीता मेंदुली बताती हैं की इस बार का यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में, लोक जागर के क्षेत्र में, महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही महिलाओं, व जंगली जानवरों से लड़कर वीरता साहस दिखाने वाली

महिलाओं, पत्रकारिता के जगत में ,व आपदा के समय दूसरो की जान व मदद करने वाले ऐसे 17 लोगों को इस बार यह जिलास्तरीय सम्मान दिया गया। जिनमें की चंद्रकला नौटियाल,अनुज चौहान, राधा बिष्ट,पम्मी नवल,बिंदी देवी, हरेंद्र सिंह मढवाल,हंसी देवी,संजय कुमार,मंजू बिष्ट, आचार्य कृष्णा नंद नौटियाल, भगत सिंह राणा,नंदन सिंह राणा, ममता शाह,विमला राणा, इंदु देवी, आशा रावत,नरेंद्र रावत सेवको को यह सम्मान दिया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ एस पी उनियाल ने सबको सफल कार्यक्रम की शुभकामनाए प्रेषित की साथ ही विशिष्ट अतिथि लोक जागर गायिका पम्मी नवल ने पांच पांडवों के पांच प्रयाग पर आगे कार्य करने हो लोगो को प्रेरित किया , कार्यक्रम अध्यक्ष बीजेपी रघुबीर सिंह बिष्ट ने भी सभी सेवको के कार्यों की इस मौके पर सराहना की। इस दौरान कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह व राजकीय इंटर कॉलेज कांसुवा ( चादपुर क्षेत्र) की कलाकारो प्रिया, दिव्या, राखी, निकिता के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनको इनकी प्रतिभा को देखकर पम्मी नवल ने इन कलाकारो को अपनी आने वाली गढ़वाली एलबम 2 में रखने का भी फैसला किया।
इस अवसर पर नंदा देवी उपासक आशा रावत जी ने जिले में सूचना इंडिया टीम के कार्यों की भी सराहना की। देखे।