रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना प्रभारी ऊखीमठ सुरेश चन्द्र बलूनी द्वारा आज दिनांक 21.01.2024 को थाना ऊखीमठ क्षेेत्रान्तर्गत पड़ने वाले विभिन्न ग्रामो के सीएलजी सदस्य (महिला व पुरुष) वरिष्ठ नागरिक, महिला मंगल दल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, आशा कार्यकर्ता , ग्राम चौकीदार को 22 जनवरी 2023 को श्री राम लाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं 26 जनवरी के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों एवं समूह की गतिविधियों पर नजर रखने एवं तत्काल पुलिस को सूचना उपलब्ध कराने हेतु कहा गया तथा सभी को साइबर क्राइम, उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति माॅड्यूल, यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने व बाजार में अनावश्यक वाहनो को पार्किंग में खड़ा करने व बाहर से आने वाले फड़ फेरी विक्रेताओ का सत्यापन करवाने तथा अन्य आपराधिक गतिविधिंयो के सम्बन्ध में जानकरी दी गयी। सभी सीएलजी सदस्यों के सुझावों को सुना गया तथा सभी सीएलजी सदस्यों द्वारा पुलिस को अपेक्षित सहयोग के लिए आश्वासन दिया गया।