रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
उखीमठ विकास खण्ड में ग्रामीण वेग वृद्धि परियोजना REAP परियोजना द्वारा 57 अल्ट्रा पुअर लाभार्थियों को गाय पालन हेतु 35000 रुपए प्रति सदस्य दिया गया है साथ ही परियोजना द्वारा चयनित परिवारों को 35000 रुपए व अभिसरण के माध्यम से मनरेगा से गौशाला निर्माण कार्य भी किया जाना है
इस कार्यक्रम के दौरान ऊखीमठ में गठित 05 CLF के पदाधिकारी और लाभार्थी मौजूद थे, REAP परियोजना से जिला परियोजना प्रबंधक ब्रह्म कांत भट्ट, सहायक प्रबंधक पंकज डोभाल, खंड विकास अधिकारी श्री सूर्य प्रकाश शाह, BMM NRLM मनोज कोठारी जी, आजीविका समन्वयक REAP- शिशुपाल कोठियाल, सहायक कृषि पशुधन अधिकारी अरुण बुटोला, प्रियंका देवी, लखमा देवी, सुमन नेगी, भुवनेश्वरी देवी, सरिता देवी, अमिता, मोनिका, गिरीश नेगी, अनिल सिंह, प्रदीप थपलियाल, विनोद बेरवाना, केदार डिमरी आदि संकुल स्तरीय फेडरेशन के स्टाफ व पदाधिकारी मौजूद थे