Spread the love

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री वह उत्तराखंड प्रभारी विशाल बिरला का कहना है की सफाई कर्मचारियों को लगातार गुमराह किया जा रहा है उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है वर्ष 2021 में उत्तराखंड के

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ ललित मोहन रयाल कमेटी गठित कर उसके सिफारिश पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था विधानसभा में भी प्रश्न उठाए जाने के बावजूद 26 माह से सफाई कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारी मांग है की रियल कमेटी की सिफारिश लागू कर कर्मियों को ठेकेदारी संविदा व दैनिक मजदूर जैसी शोषणकारी व्यवस्था से निजात दिलाते हुए उनका नियमित कारण किया जाए लेकिन अभी तक उनके कार्य पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

उसी तर्ज पर आज ऊखीमठ ब्लॉक में पर्यावरण मित्रों द्वारा एक सामूहिक मीटिंग कर एसडीएम ऊखीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें 21 जनवरी से अनशन व गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस दौरान ऊखीमठ नगर पंचायत पर्यावरण मित्र अध्यक्ष सुंदर सिंह पारछा ने बताया कि अगर प्रदेश सरकार हमारी मांगों को पूरी नहीं करता हैं तो आगे उग्र रूप से पर्यावरण मित्र सामने आएंगे।
इस दौरान तहसील परिसर ऊखीमठ में भोरी चंद्र, छेत्र पाल,राहुल,चांद कुमार,सुरजीत,विशंबर,अक्षर, कपिल,अमित,दीपक,परशुराम, प्रियंका देवी,सरोज देवी, रूपा देवी, रिंकी देवी, अंजनी देवी,मुकेश,आशीष, कुलदीप,रोहतक, रोहतल,सुमित,सुंदरी देवी आदि लोग मौजूद रहे।