रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
जयपुर -“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान केवल अभियान न रहकर अब पूरे देश में जनआंदोलन बन गया हैं। यह अभियान हमारी माँ और धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं। आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है।
वहीं शनिवार को सुभाष कॉलोनी शास्त्री नगर स्थित तत्कालेश्वर महादेव मंदिर वार्ड 33 में सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा और बीजेपी नेता आलोक पारीक के नेतृत्व में कई पेड़ लगाए गए।
इस दौरान बीजेपी नेता आलोक पारीक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा है कि पीछे मुड़कर आने वाली पीढ़ी को देखें। पर्यावरण संरक्षण आज पूरी दुनिया के लिए चिंता बना हुआ है। कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड ने ओजोन के स्तर को कम करने का काम किया हैं, जिससे पृथ्वी पर गर्मी बढ़ने लगी है और जलवायु परिवर्तन को अनुभव किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गया एक पेड़ माँ के नाम अभियान जलवायु परिवर्तन के प्रति सटीक जवाब हैं। इस लिए देश के हर एक व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वो कम से कम एक पेड़ लगाए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग प्रदान करे।
इस दौरान कार्यक्रम में वार्ड 33 अध्यक्ष हेमराज खंडेलवाल, वार्ड 31 पार्षद प्रत्याशी प्रताप सिंह राजावत, बनिपार्क मंडल उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, युवा मोर्चा महामंत्री पारस शर्मा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आशीष खण्डेलवाल, युवा मोर्चा मंत्री राहुल रेनीवाल, संजय भाया, मनोज अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।