



रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
अगस्त्यमुनि/रुद्रप्रयाग।
मंगलवार को केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक आशा नौटियाल ने सौड़ी–अगस्त्यमुनि क्षेत्र में देवरा यात्रा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे अगस्त्य ऋषि महाराज की डोली के दर्शन किए। इस पावन अवसर पर विधायक आशा नौटियाल ने भगवान श्री अगस्त्य महाराज से समस्त क्षेत्र एवं उत्तराखंड प्रदेशवासियों की सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
गौरतलब है कि अगस्त्यमुनि में अगस्त्य ऋषि महाराज की देवरा यात्रा लगभग 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पुनः प्रारंभ हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और आस्था का विशेष वातावरण देखने को मिल रहा है। देवरा यात्रा के पुनः आयोजन से क्षेत्रवासियों में गहरी श्रद्धा के साथ-साथ उत्साह भी देखने को मिल रहा है।



विधायक आशा नौटियाल ने इस अवसर पर कहा कि देवरा यात्रा हमारी प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। ऐसी यात्राएं न केवल समाज को आध्यात्मिक रूप से जोड़ती हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता को भी सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने देवरा यात्रा के सफल आयोजन हेतु स्थानीय जनता, मंदिर समिति एवं आयोजकों की सराहना की।
देवरा यात्रा के दौरान सौड़ी–अगस्त्यमुनि सहित आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुनि महाराज के दर्शन कर रहे हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जगह–जगह ढोल–दमाऊ, पारंपरिक वाद्य यंत्रों और जयकारों के साथ भक्तों द्वारा डोली का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने वर्षों बाद देवरा यात्रा का पुनः आरंभ होना क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है और इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।


