रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। राजकीय इंटर कॉलेज कांडई दशज्यूला के विद्यालय भवन निर्माण के लिए 175.49 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए क्षेत्रीय विधायक आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।
विधायक नौटियाल ने कहा कि स्थानीय जनता लंबे समय से विद्यालय भवन निर्माण की मांग कर रही थी। इसके समाधान हेतु वह लगातार प्रयासरत थीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मिली यह स्वीकृति न केवल विद्यार्थियों को सुरक्षित और बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराएगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र शैक्षणिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।
उन्होंने बताया कि 175.49 लाख रुपये की लागत से विद्यालय भवन निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, और इसके लिए संसाधनों का सुदृढ़ीकरण हमारी सरकार की शीर्ष प्रतिबद्धताओं में शामिल है। शिक्षा सुधार और छात्र कल्याण के लिए हमारी सरकार पूर्ण रूप से समर्पित है।”
इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य, सारी वार्ड के प्रतिनिधि जयवर्द्धन कांडपाल ने भी विधायक नौटियाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से छात्रों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं प्रेरणादायक वातावरण मिलेगा। इससे न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि विद्यालय की कार्यक्षमता में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से जर्जर भवन और सीमित सुविधाओं के कारण विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। नई स्वीकृति से अब विद्यालय एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन प्राप्त कर सकेगा, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों को लाभ मिलेगा।
इस वित्तीय स्वीकृति के साथ ही कांडई दशज्यूला क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, जिसने स्थानीय जनता में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार कर दिया है।
