Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

*नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के बाकी प्रत्याशियों के द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्र पाए गए वैध*
रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि नगर पालिका निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों के जाचं के दौरान नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के वार्ड संख्या 06 से सुशील डियूडी द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्र में 03 बच्चे होने के कारण नाम निर्देशन पत्र को निरस्त किया गया। तथा नगर पालिका के 07 वार्डो हेतु वाकी 23 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्र तथा अध्यक्ष पद हेतु 04 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्र वैध पाये गये।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशियों एवं सभासदों पदों हेतु 07 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये है, जो जांच के दौरान सभी नाम निर्देशन पत्र वैध पाये गये।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अध्यक्ष पद हेतु 03 प्रत्याशियों एवं सभासदों पदों हेतु 19 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये है, जो जांच के दौरान सभी नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गये।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत ऊखीमठ के अध्यक्ष पद हेतु 04 प्रत्याशियों एवं सभासदों पदों हेतु 09 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये है, जो जांच के दौरान सभी नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गये।
रिटर्निंग अधिकारी गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत गुप्तकाशी पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 03 प्रत्याशियों एवं सभासदों पदों हेतु 11 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये है, जो जांच के दौरान सभी नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गये।