Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

केदारनाथ – बीती रात्रि (सोमवार को) देर सायं करीब 8ः35 बजे श्री केदारनाथ यात्रा पड़ाव मीठा पानी के समीप एक कच्ची दुकान (ढाबा) के अचानक टूटने से दुकान के अन्दर बैठे यात्री मलबे के नीचे आने से घायल हो गए थे। जिन्हें सूचना प्राप्त होते हुए डीडीआरएफ की टीम द्वारा एमआरपी गौरीकुंड लाया गया। साथ ही प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे सोनीपत (हरियाणा) निवासी समीर द्वारा देर रात आपदा कंट्रोल प्रबंधन को सूचित किया गया कि श्री केदारनाथ यात्रा पड़ाव मीठा पानी के समीप एक कच्ची दुकान (ढाबा) अचानक टूट गया है। जिसकी सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा दुकान के अंदर बैठे सभी घायल व्यक्तियो को एमआरपी गौरीकुंड लाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल व्यक्तियो को टीम द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर भेज दिया गया है।

 

घायल यात्रीयों का विवरणः-

1- नाम – निकान्त यादव पुत्र शिव सिंह यादव।

उम्र – 14 वर्ष।

निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)।

2- नाम -रीना यादव पत्नी शिव सिंह यादव।

उम्र- 36 वर्ष ।

निवासी-ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)

3- नाम – रेखा यादव पत्नी प्रताप सिंह।

उम्र – 35 वर्ष।

निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)।

4- नाम – आराध्य यादव पुत्र प्रताप सिंह।

उम्र – 13 वर्ष।

निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)।

5- नाम -श्रेयांश पुत्र प्रताप सिंह।

उम्र – 13 वर्ष।

निवासी- ग्वालियर (मध्यप्रदेश)।

6- नाम – कार्तिक यादव पुत्र शिव सिंह।

उम्र – 09 वर्ष ।

निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)।

7- नाम – उज्ज्वल भाटिया पुत्र सुनील अनैजा।

उम्र – 23 वर्ष।

निवासी- फरीदाबाद (दिल्ली)।