रिपोर्टर- शम्भू प्रसाद
वर्ष 2024 की श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में जो भी व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं उसके लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय सभागार में यात्रा से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर सभी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को यात्रा शुरू होने से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं विलंब नहीं होना चाहिए।
आयोजित बैठक की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने केदारनाथ में संचालित होने वाली हैली सेवा के संबंध में नोडल अधिकारी हैली को निर्देश दिए हैं कि हैली सेवा के संचालन में जो भी ऑपरेटर एवं कंपनियां कार्य कर रही हैं उनके लिए अनिवार्य रूप से एसओपी तैयार की जाए जिसमें हैली सेवा के उचित प्रबंधन जिसमें रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा हो, उचित पार्किंग व्यवस्था हो, यात्रियों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था आदि के संबंध में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के संबंध में भी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जीमैक्स को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का रोस्टर के अनुसार ही संचालन किया जाए तथा टोकन नंबर जारी किए जाएं तथा एक दिन में यात्रा के लिए 4 हजार ही घोड़े-खच्चरों का संचालन किया जाए जिनका संचालन सूर्योदय के बाद किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रीपेड काउंटर की भी उचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने यात्रा मार्ग में यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने तथा घोड़े-खच्चरों को गरम पानी के लिए अधिशासी अभियंता जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग में विद्युत व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत एवं उरेड़ा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को शटर सेवा व्यवस्था को दुरस्थ करने तथा वाहनों को नंबर सिस्टम से वाहनों का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए इंचार्ज सुलभ इंटरनेशनल, नगर पालिका, नगर पंचायत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।
यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता एनएच एवं लोनिवि को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में रोड के जो भी कार्य हो रहे हैं उन कार्यों को तत्परता से करते हुए रोड के किनारे सफाई व्यवस्था भी दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नालियों एवं ड्रैनेज की भी सफाई व्यवस्था ठीक कर लें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में एवं केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं उसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले हर यात्री की स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि यात्रा मार्ग में कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था दुरस्त बनाने के लिए उचित प्लान तैयार किया जाए ताकि यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता एनएच निर्भय सिंह, लोनिवि इंद्रजीत बोस, ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जल संस्थान अनीश पिल्लई, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।