Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

 

रूद्रप्रयाग- तिलणी में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी घायलों को गम्भीर चोटें आई है जिसमें से एक घायल को उपचार के लिये हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। जबकि दूसरे युवक को मामूली चोटें आयी हैं जिसका रूद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
घटना शांय लगभग 4 बजे की बताई जा रही है बद्रीनाथ हाइवे पर तिलनी में एक बेक़ाबू स्कॉर्पियो ने बाईक सवार दो युवकों को बुरी तरह से कुचल बाईक सवार एक युवक के सिर में गंभीर चोटें हैं,जिससे प्राथमिक उपचार के उपरांत 108 की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया है….और दूसरे घायल का ज़िला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में ही उपचार चल रहा है,” उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है!
बेक़ाबू स्कॉर्पियो ए.सी.एम.ओ. चमोली की बतायी जा रही है..जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ सवार थे..प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक ए.सी.एम.ओ. चमोली नशे में धुत थे।