भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी रुद्रप्रयाग का दो दिवसीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण प्रशिक्षण शिविर स्थान का० श्रीकृष्ण सेमवाल नगर शांति कुंज लॉज रोड़धार व्यूग फाटा मे पार्टी जिला सचिव मण्डल के सदस्य का० दौलत सिंह रावत की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ प्रशिक्षण शिविर मे पार्टी राज्य सचिव का० राजेंद्र सिंह नेगी व पार्टी राज्य सचिव मण्डल के सदस्य का० गंगाधर नौटियाल बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे
पार्टी राज्य सचिव का० राजेंद्र सिंह नेगी ने प्रशिक्षण
शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना सन् 1920 मे ताशकंद में हुई थी सन् 1925 में पार्टी का प्रथम अधिवेशन अधिवेशन हुआ था उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा देश की आजादी के आंदोलन में अपनी कुर्बानी दी थी देश के आजादी के आंदोलन मैं
मे सबसे ज्यादा शहादत कम्युनिस्ट ने दी थी जिसका सबसे बड़ा उदाहरण भगत सिंह सुखदेव राम गुरु है उन्होंने कहा की कम्युनिस्ट पार्टी का उद्देश्य देश में जनवादी क्रांति कर मजदूर किसानों का राज स्थापित करना है और पूंजी पतियों व भू स्वामी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है
पार्टी प्रशिक्षण शिविर के पश्चात जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी राज्य कमेटी को भेजा गया की पार्टी आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव बड़े दमखम के साथ लड़ेगी और केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तैयारी हेतु अपने पूरे जिले की ब्रांचों की बैठक की जाएगी तथा पार्टी के जन संगठनो की बैठक कर उपचुनाव की तैयारी जोर-सोर के साथ की जाएगी
प्रशिक्षण शिविर मे उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी जिलामंत्री का० बीरेंद्र गोस्वामी ने आह्वान किया सभी पार्टी कार्यकर्ता केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तैयारी अभी से शुरू करे और प्रत्येक सदस्य विधान सभा उपचुनाव के आम जनता के बीच बूथ स्तर तक जाये
प्रशिक्षण शिविर को पूर्व जिला मंत्री व पार्टी राज्य कमेटी सदस्य का० राजाराम सेमवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता विधान सभा उपचुनाव की तैयारी के साथ साथ नगर निकाय व पंचायतों मे भी जुट जाएं जिससे जनता को एक सशक्त विकल्प मिल सके
प्रशिक्षण शिविर में जिला कमेटी सदस्य का० जय सिंह नेगी सचिव मण्डल के सदस्य का० अषाढ़ सिंह धीरवाण मदन सिंह रावत सतवीर सिंह रावत दयाल सिंह सेमवाल बलवंत लाल रमेश लाल लक्ष्मी देवी कमला देवी प्रताप लाल ज्ञान सिंह रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे