Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

जयपुर- ‘कांवड़ यात्रा’ भगवान शिव के भक्तों के लिए एक वार्षिक तीर्थयात्रा है। कांवडिया मां गंगा का पवित्र जल लाने के लिए उत्तराखंड में हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री और बिहार में सुल्तानगंज जैसे स्थानों पर जाते हैं और फिर उसी जल से भगवान की पूजा करते हैं।

वहीं जयपुर में आज सावन के पवित्र माह में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं कावड यात्रा का शास्त्री नगर, सुभाष कॉलोनी स्थित रमेश गुर्जर पार्क के तत्कालेश्वर महादेव में टीम स्व. श्री रमेश गुर्जर द्वारा आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कावड एवं कलश यात्रा शास्त्री नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई रमेश गुर्जर पार्क स्थित तत्कालेश्वर महादेव मंदिर में पहुंची। बता दें कि कावड़ यात्रा और कलश यात्रा का भाजपा के नेता आलोक पारीक सहित स्थानीय निवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

इस दौरान बीजेपी नेता आलोक पारीक ने कहा कि हर वर्ष लाखों कावड़ यात्री बड़ी संख्या में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा,और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के शिवभक्त कावड़ लेकर शहर और हाईवे से होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर जाते हैं। कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए शासन व प्रशासन मस्तेजी के साथ लगी हुई है जिसके लिए उनकी टीम प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करती है।

वहीं इस दौरान कार्यक्रम में रवि शर्मा, संजय भाया, पंकज गुर्जर, प्रताप सिंह राजावत, आशीष खंडेलवाल, देव प्रजापति, विनोद चतुर्वेदी, आशीष बागड़ा, हेमराज खंडेलवाल, श्याम दुसाद, श्याम खंडेलवाल, विनोद शर्मा, सोहनलाल चौधरी, मुकेश अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे।