रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
जयपुर- दिनांक 25 जुलाई 2024 को पार्षद प्रत्याशी एवं राम नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री संजय राजपुरोहित को उनके जन्मदिवस पर कावंटिया सर्किल के पास केक काटकर व उन्हें माला पहनाकर बधाई दी।
इस अवसर पर जयपुर शहर उपाध्यक्ष श्री रवि शर्मा, राजकुमार शर्मा, बनीपार्क मंडल उपाध्यक्ष, मंजू, राकेश बागड़ा पार्षद, श्री श्याम सुन्दर खण्डेलवाल बनीपार्क मण्डल उपाध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष हेमराज खण्डेलवाल, श्याम दूसाद, संजय भाया, विकास शर्मा, भरत यादव, कैलाश अग्रवाल, सन्नी, आशीष पाराशर, राजीव मीणा, चेतन मीणा, राहुल सिंह, मान सिंह, फारूक खान, अजित गौड़ देव प्रजापति, आशीष खण्डेलवाल, विनोद शर्मा, पारस शर्मा, वकई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर बीजेपी नेता आलोक पारीक ने पधारे सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए उनका आभार किया साथ ही पारीक ने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बीजेपी संघठन को ओर अधिक मजबूत कर भारतीय जनता पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने का आग्रह किया