Spread the love

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ: बद्रीनाथ व मंगलौर में सम्पन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि दोनों विधानसभा सीटों के मतदाताओं ने भाजपा को करार जवाब देकर ठुकरा दिया है। क्योंकि भाजपा की कथनी व करनी में जमीन आसमान का अन्तर है, महंगाई व वेरोजगारी चरम पर है तथा अंकिता हत्या काण्ड की जांच फाइलों में कैद रहने का सबक भाजपा को मिल गया है। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने कहा कि बद्रीनाथ व मंगलौर विधानसभा के मतदाताओं ने दोनों सीटों पर सम्पन्न हुए उपचुनाव में जो प्यार व सहयोग कांग्रेस प्रत्याशियों को दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि आम जनमानस भाजपा की विकास विरोध नीतियों को जान चुका है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला हमेशा समाज व क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे हैं इसलिए वहाँ की जनता ने उन्हें विधानसभा भेजकर उनके सघर्षो का सम्मान दिया है। कांग्रेस जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसन्ती रावत ने कहा कि भाजपा के शासन काल में विकास का पहिया जाम हो चुका है तथा युवा रोजगार के लिए दर – दर भटकने के लिए विवश हो गया है मंहगाई चरम पर है तथा भ्रष्टाचार, लूट, डकैती की घटनाओं में लगातार इजाफा होने से जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता सन्तोष त्रिवेदी ने कहा कि सरकार द्वारा दिल्ली के बुराड़ी में भगवान केदारनाथ मन्दिर बनाने से साफ हो गया है कि प्रदेश सरकार लाखों हिन्दुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। डा0 कैलाश पुष्वाण ने कहा कि दोनों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने से साफ हो गया है कि जनता का भाजपा से विश्वास हट गया है। कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने के खोखले दावे कर जनता को गुमराह कर जनता के साथ छल कर रही है जबकि हकीकत यह है कि ऊर्जा प्रदेश में अघोषित विधुत कटौती निरन्तर जारी है तथा संचार युग में सीमान्त क्षेत्रों के ग्रामीण संचार सुविधा से वंचित है। शशि सेमवाल ने कहा कि जनता का रूझान धीरे – धीरे कांग्रेस की ओर है जिसका परिणाम दोनों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिल गया है।