
रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रापुरी (स्यालसोड़) में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन केदारनाथ विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट ने की। कार्यक्रम से पूर्व कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया।
अटल स्मृति सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन, विचारों, सुशासन की अवधारणा, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और लोकतांत्रिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाना तथा समाज में सामुदायिक सहभागिता को सुदृढ़ करना रहा।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने अटल जी के अखंड राष्ट्रवाद, लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और सर्वसमावेशी विकास की सोच पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में देश ने सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी, जिसे आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प के साथ नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने का अटल जी का सपना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों, दृढ़ संकल्प और सक्षम नेतृत्व में साकार हो रहा है। उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, ग्राम सड़क योजना और दूरसंचार क्रांति का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने देश की आर्थिक संरचना को गति दी और आज भी ये विकास की रीढ़ बनी हुई हैं। साथ ही उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण का उदाहरण देते हुए कहा कि अटल जी मानते थे कि मजबूत रक्षा व्यवस्था ही स्थायी शांति की आधारशिला होती है।
इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष श्री विजय कप्रवान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों का केंद्र राष्ट्र था और वे मानते थे कि सत्ता, दल और विचारधाराएँ राष्ट्रहित के बाद आती हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी के अनुसार राजनीति बिना नैतिक मूल्यों के खोखली हो जाती है, इसलिए वे सत्य, ईमानदारी और पारदर्शिता को राजनीति की आत्मा मानते थे। सत्ता में रहते हुए भी उन्होंने व्यक्तिगत सादगी और शुचिता बनाए रखी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता और दूरदृष्टा नेता थे, जिनका संपूर्ण जीवन सुशासन, संवेदनशीलता और सर्वसमावेशी विकास के प्रति समर्पित रहा।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा स्थापित सुशासन के साथ विकास का मूल मंत्र आज भी भाजपा की सभी सरकारों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार अटल जी की नीतियों का अनुसरण करते हुए विकसित भारत के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अटल जी भारत की सांस्कृतिक विविधता को उसकी सबसे बड़ी शक्ति मानते थे और सभी धर्मों, भाषाओं एवं परंपराओं का सम्मान उनके विचारों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। वे कठोर निर्णयों के साथ मानवीय संवेदना को जोड़ते थे और उनकी दृष्टि में विकास तभी सार्थक है जब वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक व जिला महामंत्री श्री अरुण चमोली, जिला महामंत्री श्री राय सिंह राणा, मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री सुमन जमलोकी, आशीष कंडारी, सतीश गोस्वामी, हर्ष लाल, मुकीम अहमद, अगस्त्यमुनि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री बृजमोहन नेगी सहित जिले एवं मंडलों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
