Spread the love

 

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद

रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण वार्ड से जिला पंचायत सदस्य अमित मैखण्डी ने प्रदेश मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने नागताल पर्यटन क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं विकास को लेकर मुख्यमंत्री को विस्तृत ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को राज्य स्तर पर प्राथमिकता देने की मांग उठाई।

अमित मैखण्डी ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि त्रियुगीनारायण क्षेत्र का नागताल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, जिसे विकसित कर क्षेत्र को नई पहचान दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि शीतकाल में नागताल की चारों ओर की पहाड़ियाँ बर्फ से ढक जाती हैं, जिससे यह स्थल एक प्रमुख विंटर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है। यहाँ स्थित सुंदर बुग्याल, खुले घास के मैदान और बीच में स्थित आकर्षक झील पर्यटकों को अपनी ओर खींचने की क्षमता रखते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नागताल में भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुँचते हैं। यदि इस क्षेत्र को पर्यटन दृष्टि से और अधिक विकसित किया जाए तो यहाँ वर्षभर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सकती है, जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार के नए अवसर भी मिलेंगे।

अमित मैखण्डी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि नागताल क्षेत्र में मार्ग सुधार, पार्किंग क्षेत्र, ट्रेकिंग रूट, व्यू पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि इसे राज्य के उभरते पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किया जा सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार द्वारा उत्तराखंड के ग्रामीण एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि यदि नागताल का सौंदर्यीकरण प्रस्ताव शीघ्र स्वीकृत होता है, तो आने वाले समय में यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से एक नए आकर्षण केंद्र के रूप में स्थापित होगा।