Spread the love

 

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

इस अवसर पर भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हिंदू धर्म के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक है यह रंग, आपसी प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन आप सभी सहयोग से पार्टी हित में किया जायेगा । उन्होंने कहा कि आगामी आने वाले समय में होने वाले पंचायत, सहकारिता एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना परचम लहराकर इतिहास रचेगी ओर लगातार तीसरी बार सरकार बनायेगी ।


इस अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहारों को उत्साह पूर्वक मनाकर आपसी सहयोग कर समाज को मजबूत करने का काम करें ।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि हमारे त्योहारों का महत्व प्रकृति से होता है जिस प्रकार से बसन्त का आगमन होने पर धरती में रंग बिरंगे फूल खिलते हैं उसी प्रकार होली से हमारे जीवन में बसंत जैसी खुबसूरती आती हैं। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने भी शुभकामनाएं दी ।
इस दौरान जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ,पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिक्रम पटवाल अरूण चमोली सविता भण्डारी ओम प्रकाश बहुगुणा भूपेंद्र भण्डारी प्रदीप राणा सुनील नौटियाल नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल ,सहित सभी मण्डल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी जेष्ठ श्रैष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक का संचालन जिला महामंत्री विनोद देवशाली द्वारा किया गया।